Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

लोहाघाट:अंकिता हत्याकांड में नाम आने पर कांग्रेस ने फूका भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला।

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

लोहाघाट:चाइल्ड हेल्पलाइन ने जीजीआईसी कि छात्राओं को किया जागरूक

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने लोहाघाट में लॉ कॉलेज तथा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की उठाई मांग।

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 10, 2025

लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने लोहाघाट में लॉ कॉलेज तथा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की उठाई मांग।

पालिका पर लगाए जनता के धन की बर्बादी के आरोप कहा एक करोड़ 30 लाख की पार्किंग में खड़े हो रहे है मात्र 20 वाहन ।

जल्द मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी। लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने आज बुधवार को समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा के नेतृत्व में नगर के विभिन्न समस्याओं की समाधान की मांग को लेकर रामलीला मैदान में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की गई। लोहाघाट विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा व संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता ने बताया वर्ष 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के द्वारा लोहाघाट में लॉ कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी पर यह घोषणा ठंडे बस्ते में जा चुकी है ।उन्होंने कहा जिले में एक भी लॉ कॉलेज नहीं है जिस कारण छात्र छात्राएं लो करने के लिए बाहर की दौड़ लगाने को मजबूर है। उन्होंने कहा सरकार तत्काल पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा का संज्ञान ले और लोहाघाट महाविद्यालय में लॉ कॉलेज की स्थापना करें ताकि क्षेत्र के विद्यार्थी ला कर अपने-अपने रोजगार से जुड़ सके। इसके अलावा लोहाघाट नगर के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू न होने पर गहरी नाराजगी जताई गई ।उन्होंने कहा जल निगम व जल संस्थान के अधिकारी जनता को बताएं की योजना का निर्माण कब से होगा। इसके अलावा लोहाघाट विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा ने कहा लोहाघाट नगर पालिका के द्वारा एक करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से नगर में एक पार्किंग बनाई गई है जिसमें मात्र 20 गाड़ियां खड़ी हो रही है। आम जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है ।गोरखा ने कहा पालिका इस पार्किंग स्थल पर दुकानों का निर्माण कर क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए या पार्किंग को आम जनता के लिए खोला जाए। इसके अलावा सब्जी मंडी को संचालित न करने पर भी लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के द्वारा नाराजगी जताई गई। उन्होंने कहा पालिका बिना मतलब के निर्माण कार्य करा कर जनता के धन की बर्बादी कर रही है। लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने कहा अगर जल्द इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो लोहाघाट विकास संघर्ष समिति एक बड़ा जन आंदोलन शुरू कर देगी। बैठक में पूर्व सभासद राज किशोर शाह ,दीपक शाह ,रमेश सिंह बिष्ट ,दीपक बिष्ट अजय गोरखा, लोकेश पांडे आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें