रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट नगर की विभिन्न समस्याओं व योजनाओं को लेकर लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने ईओ से की मुलाकात
Laxman Singh Bisht
Tue, Nov 18, 2025
नगर की विभिन्न समस्याओं व योजनाओं को लेकर लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने ईओ से की मुलाकात
सब्जी की दुकानों को सब्जी मंडी में संचालित करने की उठाई मांग।
आज मंगलवार को लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने अध्यक्ष विपिन गोर्खा के नेतृत्व में नगर पालिका लोहाघाट के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी से मुलाकात कर नगर की विभिन्न समस्याओं व योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान समिति द्वारा नगर पंचायत स्थित कार पार्किंग की समस्या को प्रमुखता से उठाया । समिति द्वारा मांग की गई कि कार पार्किंग को प्रति घंटे के हिसाब से किराये पर दिया जाय ।जिससे आम जनमानस और व्यापारियो को सुविधा मिल सके तथा जाम की समस्या से भी निजात मिले। इसके अलावा समिति द्वारा शीतल माता मंदिर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट तक आने वाली सड़क पर खड़ी चढ़ाई को देखते हुए बुजुर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था करने की मांग की गई और लोहाघाट नगर में स्थित सुलभ शौचालयों में पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करने तथा डिग्री कालेज मार्ग पर एक शौचालय की व्यवस्था करने की मांग भी की गई। समिति ने अधिशासी अधिकारी के सामने लोहाघाट नगर में पालिका के द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाई गई सब्जी मंडी को संचालित करने की मांग भी प्रमुखता से रखी। अधिशासी अधिकारी द्वारा समिति की सभी मांगों को उचित बताते हुए शीघ्रातिशीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया गया। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष राजकिशोर शाह, महासचिव लोकेश पांडे, प्रचार मंत्री दीपक शाह, सोशल मीडिया प्रभारी अजय गोर्खा, सक्रिय सदस्य गोपाल कन्नोजिया आदि मौजूद रहे।