Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:सरयू से हर घर तक पानी लोहाघाट को मिला 84 करोड़ की पेयजल सौगात

Laxman Singh Bisht

Sun, Dec 14, 2025

सरयू से हर घर तक पानी लोहाघाट को मिला 84 करोड़ की पेयजल सौगात

लोहाघाट में पम्पिंग पेयजल योजना को मिली बड़ी मंजूरी। सीएम धामी का बड़ा तोहफा

लोहाघाट वासियों की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी। सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मिली सौगात।लोहाघाट नगर वासियों की बरसों पुरानी सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग आखिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी कर दी है।मुख्यमंत्री ने लोहाघाट नगर वासियों को एक शानदार तोहफा दिया है। 84 करोड रुपए की लागत से योजना का निर्माण कार्य किया जाएगा।मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित व्यय वित्त समिति द्वारा सचिवालय में आयोजित बैठक में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से संबंधित 9 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की, जिनमें देहरादून में साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, रूद्रपुर में पीएसी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर एवं 188 बेड की बैरक के निर्माण के साथ-साथ AMRUT 2.0 के अंतर्गत लोहाघाट टाउन पम्पिंग वाटर सप्लाई स्कीम को भी मंजूरी दी गई है।लोहाघाट नगर के लिए स्वीकृत इस महत्वाकांक्षी पेयजल परियोजना की कुल लागत 8444.67 लाख रुपये निर्धारित की गई है। वर्तमान में लोहाघाट नगर की पेयजल वितरण प्रणाली वर्ष 1980 में निर्मित की गई थी, जो अपना निर्धारित डिजाइन काल पूर्ण कर चुकी है तथा लगभग 44 वर्ष पुरानी है।पुरानी पाइप लाइनों में लीकेज, ब्लॉकेज एवं वहन क्षमता में कमी के कारण नगर पालिका लोहाघाट की लगभग 14,561 आबादी को प्रतिदिन की मांग के अनुरूप पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इन्हीं समस्याओं के स्थायी समाधान के उद्देश्य से AMRUT 2.0 के अंतर्गत इन्फिल्ट्रेशन वेल आधारित पम्पिंग पेयजल योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है,जिसमें स्रोत कार्य, क्लियर वाटर रिजर्वायर, पाइपलाइन नेटवर्क, AMRUT जल मीटर सहित घरेलू कनेक्शन तथा आधुनिक पम्पिंग सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी।योजना के अंतर्गत सरयू नदी से राइजिंग मेन का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण में सरयू नदी से तल्ली बेट्टा स्थित IPS-1 तक 39 मीटर हेड के साथ 2700 मीटर लंबी राइजिंग मेन, द्वितीय चरण में IPS-1 से मल्ली बेट्टा स्थित IPS-2 तक 493 मीटर हेड के साथ 2874 मीटर लंबी राइजिंग मेन, तृतीय चरण में IPS-2 से छांदा स्थित IPS-3 तक 513 मीटर हेड के साथ 4924 मीटर लंबी राइजिंग मेन तथा चतुर्थ चरण में IPS-3 से मरोड़ा खान स्थित टॉप रिजर्वायर तक 379 मीटर हेड के साथ 5664 मीटर लंबी राइजिंग मेन का निर्माण किया जाएगा।इस योजना के क्रियान्वयन से लोहाघाट नगर को दीर्घकालीन, सुचारु एवं मांग के अनुरूप शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी तथा नागरिकों को पुरानी व्यवस्था से राहत मिल सकेगी।

जरूरी खबरें