: लोहाघाट:बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली का लड़ीधुरा मंदिर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से किया गया स्वागत

बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली का लड़ीधुरा मंदिर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से किया गया स्वागत
मंगलबार को बाराकोट के लड़ीधूरा मां भगवती मंदिर में गढ़वाल मंडल के विशौन पर्वत से पहुंची बाबा विश्वनाथ जगदीश शीला डोली का कुमाऊं के प्रसिद्ध नगाड़ों की नौबत बजाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने कुमाऊँ की प्रसिद्ध ओढ़नी ओढ़ कर गढ़वाल से पहुंची डोली पर पुष्प वर्षा की एवं मंगल गीतों का गायन किया। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी द्वारा मंदिर में गढ़वाल से डोली के साथ आए हुए सभी अतिथियों का मंदिर परिसर में स्वागत किया
तदोपरांत डोली लेकर आए डोली यात्रा के संयोजक प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद मैथानी द्वारा डोली के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा डोली यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व मे सुख शांति व कल्याण के लिए है उन्होने कहा इस वर्ष डोली यात्रा को 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन ग्राम सभा पम्दा के वायु सेवा से सेवानिवृत्ति मोहन चंद्र शर्मा द्वारा किया गया । इस मौके में उमेश्वर सिंह अधिकारी, नवल किशोर जोशी,जगदीश सिंह अधिकारी, लोकमान सिंह अधिकारी,शिवराज सिंह अधिकारी, रितेश वर्मा,
हिमांशु जोशी, धर्मानंद जोशी, नमन जोशी, योगेश जोशी, कौस्तुभ अधिकारी, भावेश जोशी, मंजू अधिकारी, कुसुम जोशी, देवकी देवी, जानकी जोशी, कंचन जोशी, वेनी देवी, तुलसी जोशी, भागीरथी जोशी मौजूद रहे।




