Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:कनेडी कालेसन महोत्सव का भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने किया शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Thu, Jul 11, 2024
कनेडी कालेसन महोत्सव का भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने किया शुभारंभ लोहाघाट ब्लॉक के प्रसिद्ध कनेरी कालेसन मंदिर में चार दिवसीय देवी महोत्सव का गुरुवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने शुभारंभ किया महोत्सव संयोजक डॉक्टर सुधाकर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया गुरुवार को देवडांगरो के द्वारा प्रसिद्ध तीर्थस्थल पंचेश्वर में सरयू व महाकाली नदी के संगम में भोर स्नान किया इसके बाद मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित पाठक ने महोत्सव का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि मोहित पाठक ने महोत्सव कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए महोत्सव में हर संभव मदद करने का भरोसा कमेटी को दिया डॉक्टर सुधाकर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया पुरोहित दयानंद चिलकोटी व दयानंद चिलकोटी के द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ कालेसन मंदिर में पूजा अर्चना संपन्न कराई गई वही भगवती मैया के देब डांगर डा सुधाकर जोशी, कालिका मैयाजगदीश जोशी,कालेशन दीप जोशी,गोरल नरेश पांडेय,कटारीमल कैलाश जोशी,सिध्द बाबा प्रमोद जोशी ,अघ्या वीर हिमांशु जोशी,भूमिदार बाबा प्रकाश जोशी,काल कैल बाबा प्रदीप जोशी,निक्कू जोशी,रामू जोशी सिद्ध बाबा,सिध्द बाबा गणेश पांडेय,पंचबलिया महेश पांडेय ने भोर स्नान कर अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे शुभारंभ के दौरान ग्राम प्रधान धोनी सीलिंग युगल किशोर धोनी ,पुजारी दीप जोशी ,प्रदीप जोशी, रेंजर दीप जोशी, प्रयाग दत्त पाठक ,जगदीश पांडे गोविंद पांडे त्रिलोचन पांडे, प्रकाश जोशी अमर सिंह ,पुष्कर सिंह आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें