: लोहाघाट:पीआरडी दंपति की बेटी ने किया स्कूल टॉप

पीआरडी दंपति की बेटी ने किया स्कूल टॉप
सीबीएसई की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में मल्लिकार्जुन स्कूल लोहाघाट की अदिति ने 90.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है होनहार अदिति ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय अपने दादा प्रेम राम पूर्व ब्लाक समन्वयक बीआरसी लोहाघाट व दादी श्रीमती जानकी देवी तथा माता गुड़िया देवी व पिता ओमप्रकाश को दिया है अदिति के माता-पिता युवा कल्याण विभाग में कार्यरत है
वही अदिति ने अपनी इस सफलता के लिए अपने गुरुजनों का आभार जताया है और कहा आशा करती हूं सभी गुरुजनों का आशीर्वाद हमेशा उस पर बना रहेगा वही अदिति की शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार व लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी




