: लोहाघाट की अक्षिता ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 99% अंकों के साथ अल्मोड़ा जिला किया टाप

लोहाघाट की अक्षिता ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 99% अंकों के साथ अल्मोड़ा जिला किया टाप
मूल रूप से लोहाघाट नगर के हथरंगिया क्षेत्र की रहने वाली होनहार छात्रा अक्षिता ओली ने सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 99% अंक लाकर अल्मोड़ा जिले को टॉप किया है अक्षिता शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की छात्रा है वही अक्षिता की इस शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार व समस्त क्षेत्र वासियों ने अक्षिता को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
वही अक्षिता ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ,गुरुजनों व अपने भाई बहनों को दिया है अक्षिता के पिता आलोक ओली लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा में इंजीनियर के पद पर तैनात है तथा माता बीना ओली ग्रहणी है इससे पहले अक्षिता ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में उधम सिंह नगर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था जिसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने अक्षिता को सम्मानित किया था
वही अक्षिता ने अपनी इस शानदार सफलता से अपने विद्यालय, अपने क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है जिसके लिए पूरे लोहाघाट क्षेत्र को अक्षिता पर गर्व है अक्षिता का परिवार मूल रूप से लोहाघाट के सुई गांव का रहने वाला है




