: चंपावत:सुखीडाग डाडा मीनार सड़क में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त चार लोग गंभीर रूप से घायल

सुखीडाग डाडा मीनार सड़क में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त चार लोग गंभीर रूप से घायल
रविवार सायं 7:00 बजे के लगभग तहसील पुण्यागिरी क्षेत्र के सुखीडाग डाडा मीनार मोटर मार्ग में मथीयाबांज के पास मैक्स वाहन संख्या uk04ta 1008 अनियंत्रित होकर सड़क से 70 /80 मीटर नीचे खाई मे गिर गई दुघर्टना मे वाहन चालक सहित कुल चार लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में उपचार के लिए भर्ती किया गया घायलों में पान देव पुत्र तारा दत्त, धीरज सिंह पुत्र लाल सिंह , नवीन चंद्र पुत्र गोपाल दत्त , मनोज चंद्र पुत्र शंकर दत्त निवासी मथीयाबाज शामिल है


