: लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी लोहाघाट की छात्रा महक ने 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम चंपावत जिले को किया टॉप

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में गुरुकुलम अकादमी खूना (लोहाघाट )की छात्रा महक ने जिले में पाया पहला स्थान
सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में गुरुकुलम अकादमी खूना (लोहाघाट) की होनहार छात्रा महक राय ने 98.4% अंक लाकर स्कूल और जिले में पहला स्थान पाया वही विद्यालय का इंटरमीडिएट परीक्षाफल 100% रहा लोहाघाट चौड़ी राय गांव के मोबाइल व्यापारी नवल राय और ग्रहणी तनुजा राय की बेटी महक ने
अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,शिक्षको और विद्यालय परिवार को दिया है महक प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है वही प्रबंधक हरीश चंद्र पांडे, प्रधानाचार्य भास्कर चौबे और शिक्षक अंकित देव, कर्मवीर, कविता पुनेठा, रोहित जोशी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं है!




