Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: जिम कार्बेट पार्क में समाप्त हुई जलीय जीवों की गणना 50 से अधिक कर्मचारी लगे थे गणना में

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 18, 2023
कॉर्बेट पार्क में सम्पन्न हुई जलीव जीवों की गड़ना विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों की ही नहीं बल्कि जलीयजीवों की गणना भी की जाती है,वहीं कॉर्बेट पार्क में चल रही जलीव जीवों की गणना हुई संपन्न,इस बार इनकी संख्या में कॉर्बेट प्रशासन ने बढ़ोतरी की जगाई उम्मीद.विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क में जलीय जीव भी काफी संख्या में पाए जाते हैं , जलीव जीवों की मौजूदगी क्षेत्र में अच्छे पर्यावरण की पहचान मानी जाती.कॉर्बेट पार्क से होकर गुजरने वाली रामगंगा नदी में घड़ियाल, मगरमच्छ व उदबिलाव काफी संख्या में मौजूद है मालूम हो 2008 में कॉर्बेट पार्क में मगरमच्छ-50 थे. लेकिन 2020 में मगरमच्छों की संख्या में बढ़ोत्तरी होकर 145हो गए हैं. वहीं, घड़ियाल की बात करें तो 2008 में 109 थे, जो 2020 की गणना में घटकर कुल 75रह गए हैं. उदबिलाऊ 2008 में 74 आंके गए थे, जो 2020 की गणना में बढ़कर 133 थे. वहीं 2022 की गड़ना की बात करें तो 2022 में मगरमच्छ 165,घड़ियाल 96,जबकि उदबिलाऊ 142 पाए गए थे. वही कॉर्बेट प्रशासन ने 2023 में इनकी गड़ना का कार्य फिर किया है जिसमे 50 से ज्यादा कर्मचारियों की मदद से तीन दिनों तक इनकी गड़ना का कार्य किया गया,वहीं कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि हर वर्ष जलीय जीवों की गड़ना का कार्य किया जाता है ,उन्होंने कहाँ कि इस वर्ष जलीय जीवो के संख्या में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है

जरूरी खबरें