Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:तीन गांवो से ढोल नगाड़ों के साथ निकाला मां भगवती का डोला देवीधार महोत्सव का हुआ समापन हजारों लोग हुए शामिल

Laxman Singh Bisht

Sun, Jul 21, 2024
तीन गांवो से ढोल नगाड़ों के साथ निकाला मां भगवती का डोला देवीधार महोत्सव का हुआ समापन हजारों लोग हुए शामिल लोहाघाट के देवीधार में चल रहे पांच दिवसीय रजत जयंती देवी महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को कलीगांव ,डेसली व राय नगर चौड़ी से ढोल नगाड़ों के साथ निकली मां भगवती की भव्य देवी रथ यात्रा के साथ पांच दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ रविवार को लोहाघाट क्षेत्र के तीन गांवो से निकली मां भगवती की भव्य देवी रथ यात्रा देवीधार के मां भगवती मंदिर पहुंची जहां देवी रथो ने मां भगवती के मंदिर की परिक्रमा की सर्वप्रथम डेसली से मां भगवती का डोला देवीधार पहुंचा जिसमें मां भगवती के रूप में करन सिंह देवपा, नारायण सिंह व मां महाकाली के रूप में रतन सिंह विराजमान थे इसके बाद कलीगांव का डोला देवीधार मंदिर पहुंचा जिसमें मां भगवती के रूप में नारायण सिंह पुजारी सवार थे रथ के आगे मां भगवती के वीर चल रहे थे अंत में राय नगर चौड़ी का डोला देवीधार मंदिर पहुंचा डोले में मां भगवती के रूप में हरीश कापड़ी, गीता राय तथा मां महाकाली के रूप में गीता राय सवार थी हजारों भक्तों के द्वारा इस दौरान मां भगवती का आशीर्वाद लिया गया भक्तों के द्वारा मां भगवती के डोले को रस्सों के सहारे खींचकर ऊंचे-नीचे पथरीली व चढ़ाई भरे रास्तों से मां भगवती मंदिर देवीधार तक पहुंचाया गया रथ के पीछे महिलाएं मां के जयकारे लगाते हुए चल रही थी भक्तों का जोश देखने लायक था मां भगवती के द्वारा अपने वीर बिलवा देव को दूध और चावल की गाल खिलाई गई देवीरथो के द्वारा मां भगवती के मंदिर की परिक्रमा करने के बाद 25 वे देवीधार महोत्सव का शानदार समापन हुआ इसके बाद मंदिर परिसर में विशाल मेंले का आयोजन हुआ जिसमें दूर-दूर क्षेत्र से व्यापारी पहुंचे थे लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की तथा मेले का भरपूर आनंद लिया वहीं मेले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल तैनात् रहा वहीं देवीधर महोत्सव समिति अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने मेले को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी सहयोगियों, प्रशासन ,पुलिस व क्षेत्रीय जनता को धन्यवाद दिया वही आइटीबीपी लोहाघाट के द्वारा मेला क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य सिविर लगाया गया था हजारों लोग देवी महोत्सव के साक्षी बने

जरूरी खबरें