: लोहाघाट:विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के 32 मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओ को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित

विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के 32 मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओ को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित
लोहाघाट के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले कमला नेहरू पुरस्कार से विद्यालय के 32 मेधावी छात्र छात्राओं की माताओ को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कृष्णानंद चौबे रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश चंद्र खर्कवाल के द्वारा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न उदाहरण के माध्यम से मार्गदर्शन किया गया अध्यक्ष द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उनसे उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा की जाती है
वही विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मार्गदर्शन करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई तथा सभी अतिथियों सहित समस्त पूर्व छात्र-छात्राओं व उनकी माताओ का आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य शेखरा नंद पाटनी द्वारा किया गया
कार्यक्रम में श्याम दत्त चौबे, जगदीश अधिकारी ,दिव्यांशु शाह, कैलाश चंद्र बगोली, मुन्नी ख़रायत ,तुलसी प्रसाद ओली सहित तमाम लोग मौजूद रहे


