: लोहाघाट:सुई बिसुंग वायुरथ महोत्सव का आज सांसद टम्टा करेंगे शुभारंभ

सुई बिसुंग वायुरथ महोत्सव का आज सांसद टम्टा करेंगे शुभारंभ
लोहाघाट के पांच गांव सुई व 20 गांव बिसुंग के परस्पर सहयोग से होने वाले क्षेत्र के प्रसिद्ध बायु रथ महोत्सव का आज शुक्रवार को सांसद अजय टम्टा शुभारंभ करेंगे इस बात की जानकारी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी के द्वारा दी गई सचिन जोशी ने बताया आज शाम 4:00 बजे सांसद अजय टम्टा के द्वारा वायुरथ महोत्सव का शुभारंभ आदित्य महादेव मंदिर परिसर सुई में किया जाएगा उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है वहीं महोत्सव को लेकर महोत्सव कमेटी के द्वारा युवाओं के सहयोग से तैयारी पूरी कर ली गई है
