Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: मानस खंड झांकी के जिला मुख्यालय चंपावत पहुंचने पर लोगों ने किया जोरदार स्वागत

Laxman Singh Bisht

Wed, Apr 12, 2023
  राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की झांकी मानसखण्ड के बुधवार को सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय चंपावत आगमन पर मुख्य बाजार स्थित गांधी चौक मेंअध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, अध्यक्ष नगर पालिका चंपावत विजय वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों आदि ने झांकी का स्वागत करते हुए झांकी रथ को हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया झांकी को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे लोगों के द्वारा झांकी की खूबसूरती की खूब तारीफ करी गई। रथ जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों से होकर जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचा जहां जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी सहित विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों आदि ने झांकी का अवलोकन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी को राज्य गठन के बाद से पहली बार प्रथम स्थान मिला है, जो हमारे लिये तथा देवभूमि उत्तराखण्ड के लिये गौरव की बात है उन्होंने कहा कि इस झांकी में जागेश्वर मन्दिर, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण कला, योग तथा वनों का समावेश किया गया है। डी एम भंडारी ने बताया झांकी गुरुवार 13 अप्रैल को लोहाघाट, पाटी एवं बाराकोट के मुख्य स्थानों में भ्रमण कर जनपद पिथौरागढ़ को रवाना होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर रिंकू बिष्ट, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय चंपावत केएस बृजवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश अधिकारी, जिला अध्यक्ष भाजयुमो गौरव पाण्डेय, मुकेश महराना, मुकेश कलखुडिया, श्याम नारायण पांडेय, गोविंद सामंत, सूरज प्रहरी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें