: लोहाघाट: डीएम के निर्देश पर प्रेम नगर पाटन में हुई दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच एसडीएम लोहाघाट करेंगी जांच

लोहाघाट: डीएम के निर्देश पर प्रेम नगर पाटन में हुई दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच एसडीएम लोहाघाट करेंगी जांच
20 दिसंबर 2023 को लोहाघाट के प्रेम नगर पाटन में वाहन संख्या UK 03 ta 1429 से दबाकर वाहन स्वामी/चालक श्री नरेश सिंह पुत्र श्री शेर सिंह निवासी ग्राम पुनाबे चंपावत की मृत्यु हुई।उक्त दुर्घटना के सही तथ्यों की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट लोहाघाट को जांच अधिकारी नामित किया गया हैं। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने बताया कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में कोई व्यक्ति, विभाग अपने साक्ष्य, बयान, आभिलेख देना चाहता हो तो वह 17 फरवरी 2024 तक प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक उक्त दुर्घटना के संबंध में जो भी सूचना लिखित या मौखिक रूप से देना चाहते हों वें उप जिलाधिकारी कार्यालय लोहाघाट में उपस्थित होकर दे सकते है।
