Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : रामनवमी पर्व पर हिंदूवादी संगठनो ने निकाली भगवान श्री राम की झांकी जय श्री राम के नारों से गूंजा लोहाघाट

Laxman Singh Bisht

Sun, Apr 6, 2025

रामनवमी पर्व पर हिंदूवादी संगठनो ने निकाली भगवान श्री राम की झांकी जय श्री राम के नारों से गूंजा लोहाघाटरामनवमी पर्व को लोहाघाट क्षेत्र में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है रामनवमी पर्व पर विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के द्वारा विहिप नगर अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में लोहाघाट नगर में भगवान श्री राम की भव्य झांकी निकाली गई ।राम भक्त झांकी के साथ झूमते गाते जय श्री राम के जयकारों के साथ चल रहे थे ।झांकी का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर से किया गया झांकी मीना बाजार होते हुए राम मंदिर पहुंची जहां झांकी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जिसके बाद झांकी स्टेशन बाजार से हनुमान होते हुए वापस श्री राम मंदिर पहुंची जहां झांकी का समापन किया गया ।इस दौरान पूरे नगर में झांकी का भव्य स्वागत किया गया विहिप नगर अध्यक्ष अमित शाह ने कहा झांकी का मुख्य उद्देश्य लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है। तथा देश में विधर्मियों के द्वारा की जा रही करतूतो के प्रति सनातनियों को सजग करना है। इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद रही।झांकी में बजरंग दल संयोजक विजय बिष्ट, सुरक्षा प्रमुख रविंद्र देव ,पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,राजू गढ़कोटी ,जीवन गहतोड़ी, दीपक जोशी ,मदन कलोनी ,पप्पू वर्मा ,गिरीश कुवर, सचिन जोशी, श्याम ढेक ,सतीश पांडे ,योगेश पांडे ,अनिल सिंह ,संजय वाल्मीकि ,विजय फर्त्याल,मोहित सिंह ,अमित जुकरिया ,जीवन सिंह ,अखिलेश, अभिनव चतुर्वेदी ,मनोज राय , सूरज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें