: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास के आकस्मिक निधन पर लोहाघाट में लोगों ने शोक सभा आयोजित कर दुख जताया

Laxman Singh Bisht
Wed, Apr 26, 2023परिवहन मंत्री चंदन रामदास के आकस्मिक निधन पर लोहाघाट में लोगों ने दुख जताया
प्रदेश के परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई लोगों को एकाएक उनके निधन पर विश्वास नहीं हुआ क्योंकि सोमवार को ही परिवहन मंत्री लोहाघाट पहुंचे थे तथा लोगों को लोहाघाट डिपो को पर्याप्त बसे देने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया था बुधवार को हुए उनके आकस्मिक निधन पर लोहाघाट क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ,व्यापारियों, कर्मचारियों व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय में दुख जताते हुए शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी लोगों ने कहा चंदन रामदास एक जनप्रिय नेता थे तथा जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे अपनी कार्यप्रणाली के चलते उन्होंने घाटे में चल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम को घाटे से उबारा तथा कई योजनाएं उनके द्वारा परिवहन निगम व कर्मचारियों के उत्थान के लिए लागू करी जा रही थी लोगों ने कहा प्रदेश व कुमाऊं क्षेत्र ने एक बड़े नेता को खो दिया है उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है इस दुख की घड़ी में पूरे लोहाघाट क्षेत्र के लोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं
शोक जताने में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद बोहरा ,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ,दीपक जोशी, जीवन गहतोड़ी, दीपक गोस्वामी,विनोद गोरखा ,सभासद भुवन बहादुर, दीपक साह, रेनू गरकोटी, राजू सार्की , गौरव पांडे, शिक्षक आरपी कालाकोटी, व नगर पालिका के कर्मचारी शामिल रहे

