Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट: तहसील दिवस में पहुंचा मात्र एक फरियादी और एक अधिकारी जनता का तहसील दिवस से हुआ मोहभंग

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 18, 2023
प्रशासन द्वारा जन समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जाने वाले तहसील दिवसों से लोगों का अब मोहभंग होता जा रहा है। लोग अब तहसील दिवस में आकर अपनी समस्याएं रखने में रूचि नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को लोहाघाट में आयोजित तहसील दिवस में एक फरियादी और एक अधिकारी पहुंचा। फरियादी ने पेयजल की समस्या रखी। न तो लोगों की समस्याएं सुनने के लिए विभागीय अधिकारी पहुंचे थे और न हीं समस्याएं लेकर फरियादी ही पहुंचे। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि तहसील दिवस में विकास खंड लोहाघाट के ग्राम पंचायत मौड़ा की ग्राम प्रधान माया देवी ने पेयजल समस्या होने पर शिकायत की है। इसके अलावा कोई भी फरियादी और न हीं अधिकारी तहसील दिवस में पहुंचा। तहसीलदार ने बताया कि अब प्रत्येक महिने में जिले की दो तहसीलों में जिला स्तरीय तहसील दिवसों का आयोजन हो रहा है। जिसमें जिलाधिकारी विभागीय अधिकारियों के साथ जन समस्याओं को सुनने के साथ उनका निस्तारण कर रहे हैं। लोहाघाट के तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि अगले माह दो मई को बाराकोट में जिला स्तरीय तहसील दिवस में जिलाधिकारी लोगों की समस्याएं सुनेंगे। और अब लोग अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री पोर्टल या अन्य माध्यमों से हल कर रहे हैं जिस कारण तहसील दिवस में बहुत कम फरियादी आ रहे है वहीं लोगों का कहना है कि तहसील दिवस में समस्या का समाधान तो होता नहीं है समय की बर्बादी होती है जिस कारण लोगों का रुझान अब तहसील दिवस से हट चुका है  

जरूरी खबरें