Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

: लोहाघाट:राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की दिशा व दशा बदलने पर अभिभावकों ने डीएम व एसडीएम लोहाघाट को दिया धन्यवाद

Laxman Singh Bisht

Tue, Mar 12, 2024
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की दिशा व दशा बदलने पर अभिभावकों ने डीएम व एसडीएम लोहाघाट को दिया धन्यवाद राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट की पटरी से उतर चुकी व्यवस्थाओं को एक बार फिर से डीएम चंपावत नवनीत पांडे व एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के प्रयासों से बेहतरीन किया गया है दोनों अधिकारियों के प्रयासों से एक बार विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बेहतरीन सुविधा मिलने लगी है जिसके लिए विद्यालय के अभिभावकों ने शिक्षक अभिभावक संगठन अध्यक्ष आनंद अधिकारी के नेतृत्व में धन्यवाद पत्र प्रेषित करते हुए दोनों अधिकारियों का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया अध्यक्ष आनंद अधिकारी ने बताया दोनों अधिकारियों के प्रयासों से आज विद्यालय व छात्रावास में पेयजल की समस्या का समाधान किया गया है तथा स्वच्छ जल के लिए आरओ लगाए गए है ,विद्युत व्यवस्था के लिए इनवर्टर लगाए गए है जहा बच्चे शौचालय की खुद सफाई करते थे पर आज विद्यालय में तीन स्वच्छक तैनात किए गए विद्यालय में दो वार्डन तैनात किए गए हैं छात्रावास में शौचालयो की संख्या बढ़ाई गई है मैस का सौंदर्यकरण किया गया है तथा बच्चे ठंडे पानी से नहाने को मजबूर थे आज छात्रावास में 5 सोलर गीज़र लगा दिए गए हैं तथा कई अन्य समस्याओं का समाधान दोनों अधिकारियों के द्वारा किया गया जो पिछले 10 वर्षों में किसी भी अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया अधिकारी ने कहा विद्यालय के समस्त अभिभावक व छात्र छात्राएं डीएम चंपावत व एसडीएम लोहाघाट का आभार जताते हुए धन्यवाद देते हैं मालूम हो राजीव नवोदय विद्यालय में आए दिन अनियमिताओं की शिकायतें मिलती थी पर दोनों अधिकारियों के द्वारा अपने प्रयासों से विद्यालय की दिशा व दशा बदल कर रख दी है

जरूरी खबरें