Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 12, 2025

पार्किंग के लिए परेशान आदर्श कॉलोनी वासियों ने डीएम चंपावत से पार्किंग निर्माण की उठाई मांग।

डीएम ने समस्या के समाधान का दिया आश्वासन।लोहाघाट नगर की आदर्श कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की खाली पड़ी जमीन पर लोहाघाट की पूर्व एसडीएम रिंकु बिष्ट के द्वारा लोगों की पार्किंग समस्याओं को देखते हुए अस्थाई पार्किंग का निर्माण करवाया गया था।जिसमें कॉलोनी वासियों के साथ-साथ सरकारी कर्मियों के लगभग 50 से अधिक वाहन खड़े होते थे पार्किंग से लोगों को काफी लाभ मिल रहा था। पर अब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपनी भूमि में बीएचयू लैब का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिस कारण कॉलोनी वासियों को अपने वाहन वहां से हटाने पड़े जिसके चलते लोगों के सामने वाहन पार्क करने की गंभीर समस्या आ गई है लोग अब सड़कों के किनारे अपने वाहन पार्क कर रहे हैं जिससे अब यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को निर्माणाधीन लैब का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के सामने सभी कॉलोनी वासियों के द्वारा वाहन पार्क करने की समस्या को प्रमुखता से रखा गया तथा जिलाधिकारी से पार्किंग निर्माण की मांग की। लोगों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी चंपावत ने निर्माण दाई संस्था के अधिकारियों को पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने कहा जब यहां लैब या अस्पताल भवन का निर्माण होगा तो पार्किंग की आवश्यकता पड़ेगी जिलाधिकारी ने लोगों को पार्किंग निर्माण का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी के द्वारा समस्या के समाधान का आश्वासन देने पर सभी आदर्श कॉलोनी वासियों के द्वारा जिलाधिकारी चंपावत को धन्यवाद दिया गया ।लोगों ने कहा उन्हें पूर्ण विश्वास है जिलाधिकारी उनकी इस गंभीर समस्या का समाधान करेंगे।

जरूरी खबरें