: बाराकोट :अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे भनखोला (बरदाखान) निवासी परमानंद पंत की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत

अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे भनखोला (बरदाखान) निवासी परमानंद पंत की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत
दिल्ली में रेबीज रोग से ग्रसित, मृतक प्रयाग जोशी की अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे परमानंद पंत (58)पुत्र तारा दत्त पंत निवासी ग्राम भनखोला, बरदाखान,बाराकोट हाल निवास दिल्ली का निजी वाहन आज प्रातः बदरपुर, दिल्ली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, सड़क दुर्घटना में परमानंद पंत की मौके पर ही मौत हो गई है। लड़ीधूरा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने बताया परमानंद जोशी बिगत दो दिनों से मृतक प्रयाग के परिजनों के साथ ही बने हुए थे। आज प्रातः है वह मुखर्जी नगर में स्थित रेबीज आइसोलेशन सेंटर से अपने घर गए वहां से वह अपने निजी वाहन से मृतक प्रयाग की अंत्येष्टि में शामिल होने उसके घर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया वहीं क्षेत्र में एक साथ हुई दो मौत से शोक की लहर छा गई है
लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच ने परमानंद पंत के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मां भगवती से प्रार्थना करता है कि वह पवित्र आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की सामर्थ प्रदान करने की प्रार्थना करता है

