Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: बाराकोट :अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे भनखोला (बरदाखान) निवासी परमानंद पंत की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Laxman Singh Bisht

Sat, Mar 30, 2024
अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे भनखोला (बरदाखान) निवासी परमानंद पंत की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत दिल्ली में रेबीज रोग से ग्रसित, मृतक प्रयाग जोशी की अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे परमानंद पंत (58)पुत्र तारा दत्त पंत निवासी ग्राम भनखोला, बरदाखान,बाराकोट हाल निवास दिल्ली का निजी वाहन आज प्रातः बदरपुर, दिल्ली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, सड़क दुर्घटना में परमानंद पंत की मौके पर ही मौत हो गई है। लड़ीधूरा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने बताया परमानंद जोशी बिगत दो दिनों से मृतक प्रयाग के परिजनों के साथ ही बने हुए थे। आज प्रातः है वह मुखर्जी नगर में स्थित रेबीज आइसोलेशन सेंटर से अपने घर गए वहां से वह अपने निजी वाहन से मृतक प्रयाग की अंत्येष्टि में शामिल होने उसके घर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया वहीं क्षेत्र में एक साथ हुई दो मौत से शोक की लहर छा गई है लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच ने परमानंद पंत के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मां भगवती से प्रार्थना करता है कि वह पवित्र आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की सामर्थ प्रदान करने की प्रार्थना करता है

जरूरी खबरें