: चंपावत:धौन के समीप दो कारों में जोरदार भिड़त बाल बाल बचे सवार

धौन के समीप दो कारों में जोरदार भिड़त बाल बाल बचे सवार
चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में धौन के समीप दो कार आपस में भीड़ गई। जिससे दोनों वाहन छतिग्रस्त हो गई। वही कार सवार सभी लोग बाल बाल बच गए शनिवार को चंपावत से टनकपुर की ओर जा रही कार संख्या यूके 05 सी 6579 व टनकपुर से चंपावत की ओर आ रही कार संख्या यूके 06 ए एच 3766 की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों वाहन छतिग्रस्त हो गए जिससे काफी देर तक वहां पर दोनों चालकों बीच में कहा सुनी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। दोनों गाड़ियों में चार लोग सवार थे सभी लोग सुरक्षित हैं। कुल मिलाकर एक हादसा होने से बाल बाल बच गया
