Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पाटी:विद्यालय के समायोजन पर भड़के कानीकोट के ग्रामीणों का प्रदर्शन शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

Laxman Singh Bisht

Wed, Jul 9, 2025

क्लस्टर योजना का जिले में जगह-जगह होने लगा विरोध।उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई गई क्लस्टर योजना योजना के तहत विद्यालयों के समायोजन का चंपावत जिले में जगह-जगह विरोध होने लगा है। जिले के पाटी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज पनिया को राजकीय इंटर कॉलेज मुलाकोट में समायोजन किए जाने पर क्षेत्र के ग्रामीण भड़क गए । बुधवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व मंडल महामंत्री नवीन राम के नेतृत्व में कानीकोट के ग्रामीणों व अभिभावकों ने विद्यालय के समायोजन होने पर शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। तथा विद्यालय को समायोजन करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मामले को लेकर अनुसूचित मोर्चा पूर्व मंडल महामंत्री नवीन राम ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तराखंड व जिलाधिकारी चंपावत को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन में उनके द्वारा बताया गया राजकीय इंटर कॉलेज पनिया में लगभग 15 ग्राम सभाओं के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। विद्यालय में वर्तमान में 243 छात्र अध्यनरत है। पर विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज मुलाकोट में समायोजित किया जा रहा है। जिस कारण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को 5 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी जिसके चलते छात्र छात्राओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने समस्त अभिभावकों व ग्रामीणों की ओर से मुख्यमंत्री वह जिलाधिकारी से राजकीय इंटर कॉलेज पनिया को यथावत बनाए रखने की मांग की है तथा विद्यालय को समायोजित करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। प्रदर्शन करने में प्रमोद राम, बची राम, कमल कृष्ण, राजेंद्र राम, लक्ष्मण सिंह, कैलाश सिंह, धीरज सिंह , दीपा देवी,कमल सिंह मेहता ,जानकी देवी ,देवकी देवी ,हेमा मेहता ,खुशाल सिंह ,रेखा देवी, भागीरथी देवी ,पान सिंह , नीमा देवी ,शिवराज सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

जरूरी खबरें