रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : पाटी पुलिस ने 210 ग्राम चरस के साथ बाबा को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 210 ग्राम चरस के साथ बाबा को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन कालनेमि के तहत थाना पाटी पुलिस की कार्यवाहीथाना पाटी क्षेत्र मे पुलिस ने एक ढोंगी बाबा को 210 ग्राम अवैध चरस के साथ मोटरसाइकिल हीरो होंडा CBZ नंबर UK06R-6134 मे परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है ।एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर हुई कार्रवाई के तहत28 सितंबर को सीओ शिवराज सिंह राणा के दिशा निर्देश पर थानाध्यक्ष पाटी ओमप्रकाश के नेतृत्व में थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा धुनाघाट रोड किमाड़ी धार के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त हरीश पूरी उर्फ हेमन्त सिंह उर्फ हिम्मत उर्फ बाबा पुत्र कमल सिंह उर्फ निरंजन देव, उम्र 47 वर्ष, निवासी काटल, पोस्ट न्योली पटवारी चौकी, मालूपानी, जनपद टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी ग्राम निरंजनी अखाड़ा, मायापुर, हरिद्वार के पास से कुल 210 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्बन्ध में थाना पाटी में सुसज्जित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बाबा के पास से 210 ग्राम अवैध चरस। मोटर साईकिल हीरो होंडा CBZ नं0 UK06R -6134 ,नकद 32565 रु0 , एक मोबाईल फोन वीवो बरामद किया है।पुलिस टीम मे ओम प्रकाश थानाध्यक्ष थाना पाटी, हेड कांस्टेबल पूरन कम्बोज,कानि0 कमलनाथ गोस्वामी,कानि0 दीपक सिंह शामिल रहे।