Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

: लोहाघाट में जल संस्थान के खिलाफ लोगों का भड़का गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में करी तालाबंदी

Laxman Singh Bisht

Mon, May 29, 2023
लोहाघाट में जल संस्थान के खिलाफ लोगों का जबरदस्त आक्रोश ,नगर में पेयजल के लिए मचा हुआ है हाहाकार ,किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर लोहाघाट नगर की जनता, जल संस्थान के अधिकारी बेखबर लोहाघाट नगर में हो रही भीषण पेयजल किल्लत को लेकर आखिर नगर वासियों का सब्र का बांध टूट गया सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में नगर के आक्रोशित महिला और पुरुषों ने जल संस्थान कार्यालय में जाकर जोरदार नारेबाजी करते हुए जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर दी आक्रोशित महिलाओं ने कहा जल संस्थान के द्वारा नगर में 4 से 5 दिन में मात्र 30 मिनट पानी दिया जा रहा है पानी ढोते-ढोते व हैंडपंप चलाते-चलाते महिलाओं की हालत खराब हो चुकी है तथा महिलाओं के अन्य कार्य काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं और जल संस्थान पूरे महीने का बिल वसूल रहा है महिलाओं के द्वारा जल संस्थान के कर्मचारियों को काफी खरी-खोटी सुनाई गई वही नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा जल संस्थान के अधिकारियों से बार-बार कहने के बावजूद नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है दोपहर 11:00 बजे तक जल संस्थान का कोई भी सक्षम अधिकारी कार्यालय में मौजूद तक नहीं है और नगर में पेयजल के लिए जनता में हाहाकार मचा हुआ है लोग किलोमीटर दूर से पानी ढोने के लिए मजबूर हैं वर्मा ने कहा प्रशासन व जल संस्थान के अधिकारियों को एक हफ्ता पहले नोटिस दिया था फिर भी जल संस्थान के अधिकारी सोए रहे जिस कारण मजबूर होकर आज उन्हें जनता को साथ लेकर जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी करनी पड़ी उन्होंने कहा जल संस्थान की लचर कार्यप्रणाली के चलते लोहाघाट नगर की जनता को साल भर पेयजल समस्या से जूझना पड़ता है अध्यक्ष वर्मा ने कहा जब तक जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के द्वारा लोहाघाट आकर समस्या का समाधान का नहीं किया जाता है तब तक जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी चलते रहेगी इसके अलावा एक विशाल जन आंदोलन जल संस्थान के खिलाफ चलाया जाएगा अगर इस दौरान कोई अनहोनी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी जल संस्थान के अधिकारियों की होगी अध्यक्ष वर्मा ने कहा जल संस्थान के अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारी कानों में उंगली डालकर सोए हुए हैं उन्हें लोहाघाट नगर की जनता की समस्या से कोई लेना-देना तक नहीं है वहीं नगर पालिका के सभासद राजकिशोर शाह ने कहा जल संस्थान के अधिकारी कार्यालय में मिलते तक नहीं है या तो जल संस्थान नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध करवाएं अन्यथा नगर में जल्द जल संस्थान के खिलाफ पेयजल कनेक्शन हटाओ अभियान चलाया जाएगा वही तालाबंदी के बाद जल संस्थान के कर्मचारी कार्यालय के बाहर नजर आए कुल मिलाकर लोहाघाट नगर में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है जल्द अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सरकार व प्रशासन को एक बड़ा जन आंदोलन देखने को मिल सकता है प्रशासन ने संज्ञान लेना चाहिए तालाबंदी करने में विनीता जोशी ,गीता साह, मंजू मेहरा, कविता बिष्ट,भुवन बहादुर ,नवीन नाथ, दीपक गोस्वामी ,पंकज ढेक, पंकज बोहरा ,तुलसी जोशी ,नीलांबर गहतोड़ी, अन्नू शाह ,प्रकाश जुकरिया, शुभम बिष्ट, जगन्नाथ राय सहित कई लोग मौजूद रहे

जरूरी खबरें