रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट में निकलने लगे जहरीले कोबरा पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष राय ने कोबरा पड़कर वन विभाग के किया हवाले।

Laxman Singh Bisht
Thu, Oct 9, 2025
लोहाघाट में निकलने लगे जहरीले कोबरा पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष राय ने कोबरा पड़कर वन विभाग के किया हवाले।
घास काट रही महिलाओं के लिए बन सकते हैं खतरा। राय नगर चौड़ी में नजर आया खूबसूरत पर खतरनाक कोबरा।पहाड़ों में मौसम परिवर्तन के चलते गर्माहट आने लगी है ।जिस कारण अब पहाड़ों में भी खतरनाक व जहरीले किंग कोबरा व कोबरा नजर आने लगे हैं ।आज गुरुवार को लोहाघाट के राय नगर चौड़ी में घास काटने जा रही महिलाओं को जहरीला लेकिन खूबसूरत कोबरा नजर आया । कोबरा को देखकर महिलाएं दहशत में आ गई। तभी लोहाघाट की ओर को आ रहे है पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय के द्वारा हिम्मत दिखाते हुए जहरीले कोबरा को किसी तरह प्लास्टिक के डिब्बे में बंद किया गया और वन विभाग के सुपुर्द किया। राय ने कहा उन्होंने वन कर्मियों से जहरीले कोबरा को दूर छोड़ने की अपील की। भैरव दत्त राय ने बताया मौसम परिवर्तन के चलते अब ठंडे इलाकों में भी जहरीले सांप निकल रहे हैं उन्होंने कहा आजकल क्षेत्र में घास कटाई चल रही है इस प्रकार के जहरीले सांप घास काट रही महिलाओं के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं। उन्होंने महिलाओं से सावधानी पूर्वक घास काटने की अपील की।