: लोहाघाट:पुल्ला में वाहन की टक्कर से हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

पुल्ला में वाहन की टक्कर से हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
शनिवार को पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया वादी नकुल पंत निवासी ग्राम सभा बिंदे पुलहिंडोला ने कोतवाली पंचेश्वर मे तहरीर दी जिसमें दिनांक 11.03.24 को समय 13.00 बजे वादी के चाचा मृतक स्वर्गीय चंद्रशेखर पंत अपने गांव बिलदे जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे तभी अभियुक्त शुभम निवासी दिगालीचौड कोतवाली पंचेश्वर द्वारा अपने वाहन uk03b-6114 से उन्हे टक्कर मार दी जिनकी चम्पावत जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई एसएचओ ने बताया तहरीर के आधार पर कोतवाली पंचेश्वर में आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279/ 337/338/304 ए आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी कोतवाली पंचेश्वर द्वारा की जा रही है। मालूम हो वाहन चालक के द्वारा ही घायल को चम्पावत जिला अस्पताल पहुंचाया गया था
