: लोहाघाट में व्यापारियों व टैक्सी संचालकों के बीच चल रहे विवाद को पुलिस ने सुलझाया

Laxman Singh Bisht
Wed, Apr 19, 2023लोहाघाट मे व्यापारियों व टैक्सी संचालकों के बीच चल रहा विवाद सुलझा
लोहाघाट के पूर्व सैनिको और व्यापारियों ने सैनिक विश्राम गृह की दुकानों के सामने कई टैक्सियां खड़े रहने पर आपत्ति जताई थी जिस कारण व्यापारियों व टैक्सी संचालकों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी लोहाघाट के सैनिक विश्राम गृह के सामने टैक्सियां नंबर से न लगने और व्यापारियों की दुकानें ढकने पर पूर्व सैनिकों और व्यापारियों ने विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने एसओ लोहाघाट मनीष खत्री को ज्ञापन देकर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई।
बुधवार को पूर्व सैनिकों के साथ सैनिक विश्राम गृह के व्यापारियों ने एसओ मनीष खत्री के सामने समस्या रखी। उन्होंने कहा कि सैनिक विश्राम गृह के नीचले तल पर उनकी दुकानें हैं। टनकपुर और चम्पावत को संचालित होने वाले वाहन उनकी दुकानों के सामने टैक्सी चालकों के द्वारा अनियंत्रित ढंग से वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे उनकी दुकानें पूरी तरह ढक जाती हैं और ग्राहकों के आने-जाने के लिए रास्ता नहीं रहता है। पूर्व सैनिको और व्यापारियों ने कहा कि अगर नंबर सिस्टम से वहां वाहन खड़े होंगे तो दोनों पक्षों का रोजगार सुचारु रुप से चलेगा। एसओ मनीष खत्री ने बताया की टैक्सी संचालकों को थाने में बुलाकर वार्ता की गई।
निर्णय लिया कि अब नंबर सिस्टम से वाहन खड़े होंगे। बाकि अन्य वाहन स्टेंड में खड़े होंगे। नंबर आने पर ही वाहन सैनिक विश्राम गृह के आगे खड़े होंगे तथा सवारियों को भरेंगे। एसओ खत्री ने कहा निर्णय को दोनों पक्षों ने स्वीकार किया तथा दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवाद सुलझा दिया गया है। इस मौके पर कै. रधुवीर सिंह, हयात सिंह, अशोक फत्र्याल, देवी दत्त बिष्ट, त्रिलोक सिंह फत्र्याल, नारायण सिंह, चंचल सिंह सामंत, राजकिशोर साह, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।


