: लोहाघाट/डाक विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में लोहाघाट की पूनम ने पाया तीसरा स्थान

डाक विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में लोहाघाट की पूनम ने पाया तीसरा स्थान
भारतीय डाक विभाग द्वारा ब्रहस्पतिवार को राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता "ढाई आखर" में परिमंडलीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त होने पर डाक विभाग द्वारा श्रीमती पूनम उपाध्याय को सम्मानित किया गया । पत्र लेखन प्रतियोगिता का विषय था “डिजिटल इंडिया फॉर न्यू इंडिया” | यह पुरस्कार उन्हें अंतर्देशीय पत्र (18 वर्ष से अधिक) श्रेणी में प्रदान किया गया है | श्रीमती पूनम उपाध्याय पत्नी श्री प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, निवासी लोहाघाट,वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज, मऊ, में लेक्चरर हैं | निरीक्षक (डाक), लोहाघाट उपमंडल, श्री हेम चन्द्र आर्या ने श्रीमती पूनम उपाध्याय को रु 5,000 का चेक और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया । इस मौके पर कार्यवाहक उपडाकपाल श्रीमती रौशनी पाण्डेय,श्री रमेश नाथ गोस्वामी, श्री गोविन्द वल्लभ भट्ट, श्री विपिन त्रिपाठी व अन्य मौजूद रहे ।
