: लोहाघाट में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात रामलीला कमेटी की तैयारी शुरू दो दिनी होगा शिव महोत्सव

लोहाघाट में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात रामलीला कमेटी की तैयारी शुरू दो दिनी होगा शिव महोत्सव
महाशिवरात्रि पर्व पर लोहाघाट में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है महोत्सव की तैयारी श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता व महासचिव मुकेश शाह के नेतृत्व में शुरू हो चुकी हैं जिसके लिए रामलीला कमेटी के सदस्यो के द्वारा लोहाघाट के प्रसिद्ध कलाकार विनोद गोरखा के दिशा निर्देश पर झांकी बनाने की तैयारी शुरू की गई है कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने जानकारी देते हुए बताया महोत्सव के प्रथम दिन रूम झूमा के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर हर वर्ष की भांति लोहाघाट के प्रसिद्ध सर्वोदय मंदिर हथरंगिया से ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शिव बारात रिकेश्वर मंदिर तक निकाली जाएगी तथा मंदिर में भव्य खड़ी होली का आयोजन भी किया जाएगा मेहता ने समस्त क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में शिव बारात में शामिल होने की अपील की है उन्होंने बताया शिवरात्रि महोत्सव के बाद होली रंग महोत्सव की तैयारी शुरू की जाएगी मालूम हो रामलीला कमेटी के द्वारा प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं झांकी निर्माण में विनोद गोरखा ,दीपक सुतेड़ी, पंडित हेम पांडे , रंगकर्मी जीवन गहतोड़ी ,रोहन सिंह राजपूत, पारस जुकरिया, संजय फर्त्याल आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है
