Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:कालेसन मंदिर में होने वाले चार दिवसीय देवी महोत्सव की तैयारी जोरो पर 

Laxman Singh Bisht

Sat, Jul 6, 2024
कालेसन मंदिर में होने वाले चार दिवसीय देवी महोत्सव की तैयारी जोरो पर कनेडी के प्रसिद्ध कालेशन मंदिर में आयोजित होने वाले देवी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। शनिवार का महोत्सव के संयोजक डॉक्टर सुधाकर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया लोहाघाट ब्लॉक के किमतोली के निकट लोहाघाट पंचेश्वर मुख्य मार्ग में स्थित प्रसिद्ध कालेशन मंदिर में आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाले चार दिवसीय देवी महोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।मंदिर को रंग रोगन से चमकाया जा रहा है। मंदिर परिसर में स्थित विशाल देवदार वृक्षों को लाल एवं सफेद पट्टी लगाकर सुसज्जित किया जा रहा है।महिलाओं द्वारा मंदिर में ऐपण डाले जा रहे हैं।मंदिर में देवरथ मार्ग को स्वच्छ किया जा रहा है।महोत्सव के आयोजन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। वही इस देव कार्य में संयोजक डॉ सुधाकर जोशी,चारु चंद्र जोशी,कैलाश चंद्र जोशी,त्रिलोचन पांडेय, राजू अधिकारी, मनोज जोशी,निक्कू जोशी,प्रकाश राम,प्रमोद जोशी,टीकाराम,अंकित पांडेय,जगदीश पांडेय,आदि लोग जुटे हुए हैं।

जरूरी खबरें