: बाराकोट में लखपति दीदी सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल किया संवाद

बाराकोट में लखपति दीदी सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल किया संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को लखपति दीदी सम्मान समारोह में लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद किया गया। वर्चुअली आयोजित कार्यक्रम बाराकोट के ब्लॉक कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में कार्यक्रम में बाराकोट ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल खंड विकास अधिकारी खजान चंद्र जोशी बीएम दीपा राय द्वारा बाराकोट ब्लॉक के विभिन्न महिला समूह के क्लस्टर को 3.3 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया तथा समूह के अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त लखपति दीदी योजना की महिला लाभार्थियों एवं महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया।
इस दौरान अवगत कराया गया कि चंपावत जिले में गत वर्ष कुल 1368 लखपति दीदी बनाई गई।

