: बनाअग्नि की भेंट चढ़ी प्रोटेक्शन मैट एनएच विभाग को लगी लाखों की चपत जान जोखिम में डालकर फायर कर्मियों ने आग पर पाया काबू

Laxman Singh Bisht
Tue, Apr 25, 2023वनाग्नि से प्रोटेक्शन मेट जल कर राख-घंटों मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर पाया काबू राष्ट्रीय राजमार्ग में खोल्का के समीप प्रोटेक्शन मेट में लगी आग
बाराकोट ब्लाक के खोल्का में जंगल की आग से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पहाड़ी में भूस्खलन रोकने के लिए लगाई गई प्रोटेक्शन मेट जलकर राख हो गई। सड़क निर्माण करा रही कंपनी आरजीबीईएल के प्रतिनिधि गिरीश ढेक व अन्य कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पहाड़ी में चढ़ कर मेट में लगी आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग इतनी विकराल थी कामयाब नहीं हो पाए। कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना लोहाघाट थाने व फायर स्टेशन को दी।
मौके में पहुंचे फायर टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद जान जोखिम में डालते हुए पहाड़ी में चढ़कर आग पर काबू पाया। आरजीबीइएल कंपनी के प्रतिनिधि गिरीश ढेक ने बताया आग से काफी बड़े भूभाग में लगाई गई प्रोटेक्शन मैट जल गई जिस कारण एनएच विभाग को लाखों रुपए का नुक़सान हो गया है। मालूम हो पिछले हफ्ते भी जंंगल की आग की चपेट में एनएच की प्रोटेक्शसन मेंट आ गई थी जिसके कारण एनएच को 25लाख रुपए का घाटा हुआ था
फायर टीम में एल एफ एम कुंदन सिंह बसेड़ा, प्रमोद कुमार, गोविंद पनेरु, राजेश खर्कवाल आदि मौजूद रहे।


