: लोहाघाट:मरोड़ाखान में टैंकर की टक्कर से रायकोट महर के ग्रामीण की दर्दनाक मौत

मरोड़ाखान में टैंकर की टक्कर से रायकोट महर के ग्रामीण की मौत
8 मार्च शुक्रवार रात 9:00 बजे के आसपास लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में मरोड़खान के पास तेज गति से आ रहे तेल के टैंकर ने सड़क किनारे खड़े ग्रामीण को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर से ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई जानकारी के मुताबिक टैंकर चालक टक्कर मारकर टैंकर सहित फरार हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची लोहाघाट पुलिस ने सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
लोहाघाट लाया गया पुलिस के मुताबिक टक्कर मारने वाले टैंकर का पता नहीं चल सका है टैंकर की खोज करी जा रही है पुलिस के मुताबिक शुक्रवार 9:00 बजे मरोड़ाखान के पास रायकोट महर निवासी कृष्ण राम पुत्र रामी-राम सड़क किनारे खड़ा था तभी तेज गति से आ रहे टैंकर ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई पुलिस टैंकर की तलाश कर रही है

