Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

: टनकपुर से धारचूला जा रही रोडवेज बस मरोड़ाखान के पास हुई खराब यात्रियों की हुई फजीहत,बस के ब्रेकिंग सिस्टम में आई खराबी

Laxman Singh Bisht

Sun, Jul 2, 2023
टनकपुर से धारचूला जा रही रोडवेज बस मरोड़ाखान के पास हुई खराब बस के ब्रेकिंग सिस्टम आई खराबी चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोका रविवार को टनकपुर से धारचूला जा रही टनकपुर डिपो की रोडवेज बस के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आने के चलते लोहाघाट के मरोड़ाखान के पास चालक को बस को सड़क में खड़ा करना पड़ा जिस कारण बस में यात्रा कर रही 32 सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कई देर इंतजार के बाद बस के परिचालक के द्वारा सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर धारचूला की ओर रवाना किया गया बस के चालक ने बताया मरोड़ाखान से आगे ढलान में बस के ब्रेकिंग सिस्टम में अचानक खराबी आ गई और बस में ब्रेक कम लगने लगे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया तथा टनकपुर डिपो के अधिकारियों को सूचना दे दी गनीमत रही चालक ने खतरे को भापते हुए बस को रोड में खड़ा कर दिया अन्यथा कोई दुर्घटना भी हो सकती थी मालूम हो उत्तराखंड में रोडवेज की खटारा बसों को पहाड़ी क्षेत्रों में दौड़ाया जा रहा है जो आए दिन बीच सड़क में खड़ी हो जाती हैं जिसके चलते यात्रियों व चालक परिचालक को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है वहीं रोडवेज वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स की भारी कमी के चलते जुगाड़ कर बसों को पहाड़ी सड़कों पर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए दौड़ाया जाता है जो कि कभी भी एक भीषण हादसे का सबब बन सकता है उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों ने संज्ञान लेना चाहिए

जरूरी खबरें