: रूद्रपुर:सीएम धामी का बड़ा तोहफा नुजूल भूमि पर रुद्रपुर के 26 सौ परिवारों को मिलेगा मालिकाना हक

सीएम धामी का बड़ा गिफ्ट:नजूल भूमि पर 26 सौ परिवारों को मिलेगा मालिकाना हक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर के करीब 26 सौ परिवारों को नजूल भूमि पर मालिकाना हक देकर बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। उसके बाद अन्य लोगों को भी इस नीति के तहत लाभान्वित किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी छह मार्च को रुद्रपुर पहुंचकर नजूल भूमि पर बसे करीब 26 सौ परिवारों को मालिकाना हक का पट्टा देंगे। साथ ही पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे। रुद्रपुर स्थित सिटी क्लब में प्रेसवार्ता कर विधायक शिव अरोड़ा ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीएम पहले चरण में 26 सौ परिवारों को नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने जा रहे हैं। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से प्रक्रिया जारी रहेगी। सीएम धामी की इस पहल से लोगों में खुशी का माहौल है।सीएम धामी की पहल पर बनी इस नीति का फायदा उत्तराखंड के हजारों परिवारों को मिलेगा। उत्तराखंड के लोहाघाट में भी नजूल भूमि का मामला लंबे समय से चल रहा है पर मामला कोर्ट में होने के चलते कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है। इसके अलावा अन्य कई शहरों में भी लोग नजूल भूमि पर काबिज हैं। जल्द ही सभी लोगों को नजूल भूमि पर मालिकाना हक मिल जाएगा। सी एम धामी ने नजूल भूमि का मामला कैबिनेट में पास करवाया था। उन्होंने नजूल भूमि के फ्री-होल्ड कराने की जटिल प्रक्रिया का सरलीकरण कराकर नीति बनाकर कैबिनेट में प्रस्ताव पास कराया। इसके बाद नजूल भूमि पर बसे लोगों को 50 वर्ग मीटर की भूमि का निशुल्क पट्टा देने के साथ 50वर्ग मीटर से अधिक की भूमि पर निर्धारित शुल्क जमा करने के साथ मालिकाना हक ने की घोषणा हुई थी। रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि रुद्रपुर की जनता को दो साल पूर्व मालिकाना हक दिलाने का भरोसा दिलाया था। रुद्रपुर में नजूल की भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाने की मांग पिछले कई वर्षों से उठाई जा रही थी। बताया कि उन्होंने 2021 में विस सत्र के दौरान रुद्रपुर की नजूल भूमि का मामला उठाया था।सीएम धामी का छह मार्च को रुद्रपुर के गांधी पार्क में कार्यक्रम होना है। जिसमें मुख्यमंत्री रुद्रपुर की जनता को यह शानदार तोहफा देने जा रहे हैं मालूम लोहाघाट नगर की जनता बरसों से नजूलभूमि में मलिकाना हक् की मांग कर रही है पर मामला जस का तस बना हुआ है
