: लोहाघाट के संदीप बोहरा बने पीएनबी में उप शाखा प्रबंधक
लोहाघाट के संदीप बोहरा बने पीएनबी में उप शाखा प्रबंधक
लोहाघाट के ठाड़ाढूगा निवासी संदीप बोहरा का चयन पीएनबी में उप शाखा प्रबंधक के पद पर हुआ है संदीप की इस शानदार सफलता पर लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी लोगों ने कहा संदीप ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है संदीप के पिता निर्मल सिंह भारतीय सेना में तैनात है तथा माता दुर्गा देवी ग्रहणी है संदीप की प्रारंभिक शिक्षा ओपीएस लोहाघाट तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा हल्द्वानी तथा ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुआ संदीप की इस शानदार सफलता पर संजय फर्त्याल ,बलवंत गिरी ,अरविंद बोहरा, सुरेंद्र बोहरा सहित कई लोगों ने खुशी जताई है


