Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

विधानसभा क्षेत्र का सड़क मार्ग से दौरा करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों से किया संवाद

: लोहाघाट:एबटमाउंट में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल खराब सड़क बनी दुर्घटना की वजह

Laxman Singh Bisht

Fri, May 3, 2024
एबटमाउंट में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल खराब सड़क बनी दुर्घटना की वजह शुक्रवार को दिल्ली से लोहाघाट घूमने आए पर्यटकों की स्कूटी एबट माउंट में खराब सड़क की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में दिल्ली निवासी प्रतीक मिश्रा व निशांत चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हो गए वही स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होते देख एबटमाउंट निवासी सलीम जावेद व अन्य लोगों के द्वारा दोनों घायल पर्यटकों की मदद करी गई तथा 108 की मदद से दोनों घायलों को चंपावत जिला चिकित्सालय भेजा गया सलीम जावेद ने बताया निशांत चक्रवर्ती का पैर टूट गया है तथा प्रतीक मिश्रा को भी काफी गंभीर चोटें लगी है सलीम जावेद ने बताया दुर्घटना खराब सड़क की वजह से हुई उन्होंने बताया एबट माउंट क्षेत्र का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जहां देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचते हैं पर इसके बावजूद सड़क बदहाल है सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं तथा डामरीकरण की रोड़ी उखड़ कर सड़क में फैली है जिस कारण आज यह दुर्घटना हुई उन्होंने कहा कई पर्यटक इस सड़क में गिरकर चोटिल हो चुके हैं उन्होंने कहा एक और सरकार क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है एबट माउंट में हेलीपैड निर्माण किया जा रहा है दूसरी ओर संबंधित विभाग के द्वारा सड़क को बदहाल छोड़ दिया गया है जिस कारण पर्यटकों के साथ आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं तथा उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सलीम जावेद व लोगों ने कहा कई बार संबंधित विभाग से सड़क सुधारीकरण की मांग करी गई पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया उन्होंने प्रशासन व संबंधित विभाग से जल्द से जल्द सड़क सुधारीकरण की मांग की है ताकि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों वह स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े

जरूरी खबरें