: भारी बर्फबारी के बीच पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 14 अमेरिकी पर्वतारोही सर्च अभियान जारी

Laxman Singh Bisht
Sat, Apr 22, 2023पिंडारी ग्लेशियर में भारी बर्फबारी के बीच फंसे 14 अमेरिकी पर्वतारोही व दो भारतीय गाइड
पिंडारी ग्लेशियर में हुई भारी बर्फबारी में विदेशी ट्रैकरो का दल फंसा हुआ है उनका राशन और अन्य सामान भी बर्फ में दबने की सूचना है ट्रैक्टरों से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से संपर्क नहीं हो पाया है पर्वतारोहियों के दल में दो भारतीय गाइड और 8 महिलाओं समेत 14 अमेरिकी पर्वतारोही शामिल है दल के बर्फ में फंसे होने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है प्रशासन ने राहत टीम को मौके को रवाना कर दिया है दल के सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं दो भारतीय गाइड और 14 अमेरिकी ट्रैकरों का दल पिंडारी ग्लेशियर की ट्रैकिंग में गया था 3 अप्रैल को दल मौसम खराब होने के कारण कुछ दिन खाती गांव में रहा वही ग्लेशियर रेंज के रेंजर शंकर दत्त पांडे ने बताया कि दल को पिंडारी ग्लेशियर पार करते हुए मुंस्यारी तक जाना था
17 अप्रैल तक दल के जीरो पॉइंट में होने की सूचना थी इसके बाद दल आगे बढ़ा तो मौसम खराब होने लगा शुक्रवार पिंडारी ग्लेशियर में भारी बर्फबारी होने और दल के जीरो पॉइंट से 5 किलोमीटर की दूरी में फंसने की सूचना मिली वही कपकोट की एसडीएम मोनिका ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दल के सुरक्षित होने की सूचना मिली है सुबह 8:30 बजे के बाद से उनकी लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पाई है एसडीएम ने बताया एसडीआरएफ के 5 जवान, स्वास्थ्य, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम को राहत सामग्री लेकर रवाना कर दिया गया है एसडीएम मोनिका ने बताया बर्फबारी में फंसे लोगों में दो भारतीय गायड बेंगलुरू निवासी प्राणेश और कालाढूंगी निवासी गौरव पंत और 8 महिला समेत 14 अमेरिकन पर्वतारोही शामिल है
इनमें सारा मार्टिन , एडन, एलिसन माए, वेंटन राइट ,कैटलिन पाइपर, विलियम कार्टर, कोन्नर वाइट , एलिस, एमिली , लाइन पिकल , लिली व्हीलर, लोगान मोया, सैमुअल और टेलर जाय शामिल है वही बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल ने बताया कि दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं खोज बचाव के लिए शासन से दो हेलीकॉप्टर की मांग करी गई है जरूरत पड़ी तो एनडीआरएफ का भी सहयोग लिया जाएगा इस मामले पर पूरी नजर रखी जा रही है


