: लोहाघाट:बिसुंग क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर में 5 अगस्त से शुरू होगा सात दिवसीय शिव महापुराण तैयारियो को लेकर ग्रामीणों की बैठक
बिसुंग क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर में 5 अगस्त से शुरू होगा सात दिवसीय शिव महापुराण तैयारियो को लेकर ग्रामीणों की बैठक
लोहाघाट के बिसुंग क्षेत्र के डूंगरी फर्त्याल के प्राचीन शिव मंदिर में 5 अगस्त से 11 अगस्त तक सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन ग्रामीणों के आपसी सहयोग से किया जा रहा है शिवजी मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक कर शिव महापुराण के भव्य आयोजन को लेकर चर्चा की बैठक में शिव महापुराण का शुभारंभ क्षेत्र की मात्रशक्ति व भक्तों के द्वारा शिव मंदिर से टाक भगवती मंदिर तक तथा वापस शिव मंदिर तक कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया वहीं पूर्व ग्राम प्रधान पप्पी फर्त्याल ने बताया कार्यक्रम में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक पूजा अर्चना की जाएगी तथा सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे तक क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक बाबा आदित्य दास के द्वारा शिव कथा भक्तों को सुनाई जाएगी उन्होंने कहा कथा का अर्थ कुमाऊनी भाषा में सुनाया जाएगा फर्त्याल ने बताया 11 अगस्त को हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ शिव महापुराण का समापन किया जाएगा मान्यता के अनुसार महाबली बाणासुर के द्वारा शिवजी मंदिर में भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए तपस्या व पूजा अर्चना की गई थी बाणासुर की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और अपने परम भक्त बाणासुर को लेकर अंतर्ध्यान हो गए इस प्राचीन शिव मंदिर की भक्तों के बीच बड़ी आस्था है वही शिव महापुराण को लेकर बिसुंग क्षेत्र में काफी उत्साह है बैठक में सबको जिम्मेदारियां बांट दी गई है वहीं ग्रामीणों ने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिव महापुराण कथा का आनंद लेने वह सहयोग करने की अपील की है बैठक में बलवंत फर्त्याल ,कैलाश सिंह फर्त्याल ,राजेंद्र सिंहफर्त्याल, त्रिभुवन उपाध्याय, त्रिलोक सिंह, हरीश मुरारी, दरबान सिंह ,श्याम सिंह, गिरीश फर्त्याल,नवीन फर्त्याल ,नरेश सिंह ,कैलाश सिंह त्रिलोक सिंह, निर्मल मुरारी, महेश सिंह, भुवन मुरारी, नारायण दत्त उपाध्याय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे
