: चंपावत:महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ सिद्ध नरसिंह मंदिर में सात दिवसीय श्री विष्णु महापुराण का हुआ शुभारंभ
महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ सिद्ध नरसिंह मंदिर में सात दिवसीय श्री विष्णु महापुराण का हुआ शुभारंभ
चंपावत जिले के प्रसिद्ध सिद्ध नरसिंह मंदिर सिद्धबनी में शुक्रवार से सातदिवसीय श्री विष्णु महापुराण का शुभारंभ हो गया है शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने कुमाऊनी परिधानों में सजधज कर सिद्ध मंदिर नोले से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया तथा मंदिर की परिक्रमा की इस दौरान सिद्ध नरसिंह मंदिर के मठाधीश जमुना गिरी महाराज व
हरिशंकर गिरी मठाधीश फुटलिंग महादेव मंदिर के द्वारा भक्तों को आशीर्वाद दिया गया कथा व्यास पंडित शिवप्रसाद नौटियाल के द्वारा सुनाई जा रही है इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे श्री विष्णु महापुराण में समस्त क्षेत्रीय जनता के द्वारा सहयोग किया जा रहा है वही मंदिर कमेटी के द्वारा समस्त क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर श्री विष्णु महापुराण कथा का आनंद लेने की अपील की है



