Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:रिशेश्वर महादेव मंदिर में 21 अगस्त से होगी श्रीमद् भागवत कथा 

Laxman Singh Bisht

Tue, Jul 23, 2024
रिशेश्वर महादेव मंदिर में 21 अगस्त से होगी श्रीमद् भागवत कथा लोहाघाट के प्रसिद्ध रिशेश्वर महादेव मंदिर के महात्मा स्वामी मोहनानंद ने जानकारी देते हुए बताया 54 वे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर 21 अगस्त 2024 से रिश्वेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्र वासियों के सहयोग से 21 अगस्त से 27 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए तैयारिया चल रही है स्वामी मोहनानंद ने बताया 21 अगस्त को विशाल कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ किया जाएगा तथा भागवत कथा 108 श्री रमेश दास जी महाराज के द्वारा सुनाई जाएगी उन्होंने बताया इससे पूर्व भी दो बार उनके द्वारा कथा का प्रवचन किया जा चुका है स्वामी मोहनानंद ने समस्त बारह गांव ,लोहाघाट नगर व क्षेत्रीय जनता से भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में आने व सहयोग करने की अपील की है उन्होंने कहा क्षेत्रीय जनता के सहयोग से कथा का आयोजन भव्य व दिव्य होगा 27 अगस्त को विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा तथा 26 अगस्त कृष्ण जन्म के शुभ अवसर पर रात्रि जागरण व भजन कीर्तन किए जाएंगे उन्होंने बताया समस्त कार्यक्रम गीता भवन रिश्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में होंगे उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है

जरूरी खबरें