: नीति घाटी में नजर आया दुर्लभ प्रजाति का हिम तेंदुआ वन विभाग के कैमरे में हुआ कैद

Laxman Singh Bisht
Wed, Apr 19, 2023नीति क्षेत्र में दिखा हिम तेंदुआ पहाड़ी पर घूमते समय तस्वीर हुई कैद
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में भारत चीन सीमा पर स्नो लेपर्ड की शानदार तस्वीर हुई कैमरे में कैद हुई है आजकल वन विभाग लगातार पहाड़ी इलाकों में गस्त कर रहा है जिस दौरान वन विभाग के कैमरे में यह तस्वीर कैद हो गई। वन विभाग के द्वारा 20 ट्रैप कैमरे से वन्यजीवों और और वन तस्करों पर नजर रखी जा रही है । मालूम हो स्नो लेपर्ड विलुप्त प्राय जानवरों कि श्रेणी में आता है ।
ओर इस तरह की तस्वीरें वन्य जीव प्रेमियों को बहुत उत्साहित करती है इस तरह की तस्वीरें यह बताने के लिए काफी है कि अब उत्तराखंड में स्नो लेपर्ड की संख्या बढ़ने के साथ-साथ सुरक्षित भी है। इस समय बर्फ धीरे-धीरे पिघलने लगी है जिसके चलते अब हिम तेंदुआ निचले इलाकों में भी दिखाई देने लग गया बता दें कि हिम तेंदुआ अति दुर्लभ जीव हे
और यह दुर्लभ प्रजाति का जीव बहुत कम दिखाई देता है। हिम तेंदुआ देखने से वन विभाग में इस वक्त काफी खुशी की लहर है।


