: लोहाघाट:ट्रेन से पैर फिसलने से हुई थी फौजी प्रदीप की मौत छुट्टी लेकर घर आ रहा था जवान

ट्रेन से पैर फिसलने से हुई थी फौजी प्रदीप की मौत छुट्टी लेकर घर आ रहा था जवान
चंपावत जिले की खेतीखान के तपनीपाल निवासी फौजी प्रदीप बोहरा की 6 अप्रैल को मौत हो गई थी प्रदीप छुट्टी लेकर अपने घर को आ रहा था तभी चूरू के पास प्रदीप का चलती ट्रेन से पैर फिसल गया और उनकी मौत हो गई प्रदीप राजस्थान के बाड़मेर में तैनात थे वहीं सोमवार को उनका पार्थिव शरीर तपनीपाल पहुंचेगा वहीं प्रदीप की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही सेना ने रविवार को प्रदीप के सव का पोस्टमार्टम करा कर सव परिजनों को सौंप दिया है 8 अप्रैल सोमवार को प्रदीप के पार्थिव शरीर का पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा प्रदीप के परिवार में माता-पिता पत्नी व दो छोटे बच्चे हैं प्रदीप की अचानक मौत से पूरे खेतीखान क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है
