Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट ट्रैफिक कांस्टेबल हेम मेहरा का सराहनीय कार्य, एसपी चंपावत ने भी करी सराहना

Laxman Singh Bisht

Mon, Apr 24, 2023
लोहाघाट के ट्रैफिक कांस्टेबल हेम मेहरा ने टैक्सी चालकों की समस्या को देखते हुए स्वयं के प्रयासों से टैक्सी स्टैंड का कराया समतलीकरण एसपी चंपावत ने करी सराहना लोहाघाट में तैनात ट्रैफिक कर्मी कांस्टेबल हेम मेहरा का एक और सराहनीय कार्य सामने आया है लोहाघाट गैस गोदाम के पास बनाए गए अस्थाई टैक्सी स्टैंड की दशा काफी बदहाल हो गई थी स्टैंड में काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके थे जिस कारण चंपावत व टनकपुर के टैक्सी चालकों को स्टैंड में टैक्सी खड़ी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था टैक्सी चालकों ने अपनी इस समस्या को कांस्टेबल हेम मेहरा के सामने रखा   टैक्सी चालकों की समस्या का संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल हेम मेहरा ने अपने निजी प्रयासों से टैक्सी स्टैंड मे डंपरो के जरिए आरबीएम डलवा कर जेसीबी की मदद से स्टैंड का समतलीकरण करवाया तथा टैक्सी चालकों की समस्या का समाधान किया कांस्टेबल हेम मेहरा के इस कार्य में लोहाघाट के एसओ मनीष खत्री ने भी उनका हौसला बढ़ाते हुए उनका सहयोग कर उनकी सराहना करी वहीं एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा तथा सीओ बिपिन चंद्र पंत ने कांस्टेबल मेहरा के इस कार्य की काफी सराहना करी इसके अलावा टैक्सी चालकों के द्वारा उनकी समस्या के समाधान के लिए कांस्टेबल मेहरा का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया मालूम हो कांस्टेबल मेहरा अपने ड्यूटी के प्रति काफी समर्पित रहते हैं तथा लोहाघाट नगर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के साथ-सथ कई लोगों के खोए हुए रुपए व जेवर उन्हें लौटा चुके हैं जिसके लिए उन्हें देहरादून में पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है वही लोगों के द्वारा भी कांस्टेबल मेहरा के इस कार्य की काफी सराहना करी जा रही है

जरूरी खबरें