Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

उत्तराखंड में वर्ष 2026 की सार्वजनिक अवकाशों की सूची हुई जारी।

लोहाघाट में नवनिर्वाचित भाजपा मोर्चा जिलाध्यक्षों का भव्य स्वागत

चंपावत:क्षेपं0 बैठक में अहम निर्णय: सीसी मार्गों के स्थान पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, कूड़ा वाहन हेतु ₹300 यूज़र चार्ज पर

लोहाघाट:लोक संस्कृति पर्व के रूप में धूमधाम से मनी इंद्रमणि बडोनी की जयंती

चंपावत:गांव की ओर लौटी गांव की सरकार : मॉडल जिले में गांव मे सजी चंपावत बीडीसी की लघु विधानसभा।

: लोहाघाट घाट एनएच में जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस दुर्घटनाग्रस्त चालक की सूझबूझ से बाल बाल बचे 19 जवान 

Laxman Singh Bisht

Wed, Jul 24, 2024
लोहाघाट घाट एनएच में जवानों को लेकर जा रही है एसएसबी की बस दुर्घटनाग्रस्त चालक की सूझबूझ से बाल बाल बचे 19 जवान बुधवार को चंपावत से पिथौरागढ़ की ओर पांचवी वाहिनी एसएसबी के 19 जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस का लोहाघाट घाट एनएच में घाट के मदन होटल के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई लेकिन वाहन चालक द्वारा हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया जिसके बाद बस सड़क में पलट गई जवान किसी तरह बस से बाहर निकले दुर्घटना में एसएसबी के 19 जवानों को मामूली चोटे आई है सभी जवान सुरक्षित है सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस तथा लोहाघाट 112 की टीम एएसआई गोपाल सनवाल के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची टीम के द्वारा घायल जवानों का हाल-चाल जाना तथा घटना की जानकारी ली 112 टीम व बाराकोट चौकी पुलिस के द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क में पलटे वाहन को सीधा खड़ा कर सड़क किनारे कर दिया गया 112 कर्मियों ने बताया सभी जवानों को मामूली चोटे आई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो वाहन गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना हो जाती 112 टीम में हेड कांस्टेबल ललित रावल, चालक राजेंद्र सिंह बोरा तथा बाराकोट चौकी से हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व पीआरडी रमेश लाल मौजूद रहे शामिल रहे

जरूरी खबरें