Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट घाट एनएच में जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस दुर्घटनाग्रस्त चालक की सूझबूझ से बाल बाल बचे 19 जवान 

Laxman Singh Bisht

Wed, Jul 24, 2024
लोहाघाट घाट एनएच में जवानों को लेकर जा रही है एसएसबी की बस दुर्घटनाग्रस्त चालक की सूझबूझ से बाल बाल बचे 19 जवान बुधवार को चंपावत से पिथौरागढ़ की ओर पांचवी वाहिनी एसएसबी के 19 जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस का लोहाघाट घाट एनएच में घाट के मदन होटल के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई लेकिन वाहन चालक द्वारा हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया जिसके बाद बस सड़क में पलट गई जवान किसी तरह बस से बाहर निकले दुर्घटना में एसएसबी के 19 जवानों को मामूली चोटे आई है सभी जवान सुरक्षित है सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस तथा लोहाघाट 112 की टीम एएसआई गोपाल सनवाल के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची टीम के द्वारा घायल जवानों का हाल-चाल जाना तथा घटना की जानकारी ली 112 टीम व बाराकोट चौकी पुलिस के द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क में पलटे वाहन को सीधा खड़ा कर सड़क किनारे कर दिया गया 112 कर्मियों ने बताया सभी जवानों को मामूली चोटे आई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो वाहन गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना हो जाती 112 टीम में हेड कांस्टेबल ललित रावल, चालक राजेंद्र सिंह बोरा तथा बाराकोट चौकी से हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व पीआरडी रमेश लाल मौजूद रहे शामिल रहे

जरूरी खबरें