रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट निवासी टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का आकस्मिक निधन।

Laxman Singh Bisht
Wed, Oct 22, 2025
लोहाघाट निवासी टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का आकस्मिक निधन।लोहाघाट के मीना बाजार निवासी व टनकपुर के अंकुर ऑटोमोबाइल के स्वामी व वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का कल दीपावली की देर रात आकस्मिक निधन हो गया है। कल रात अचानक ओली का स्वास्थ्य खराब होने पर परिजन उन्हें टनकपुर उप जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत् घोषित कर दिया गया। ओली के निधन का समाचार सुनते ही टनकपुर और लोहाघाट क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। ओली के निधन पर टनकपुर व लोहाघाट क्षेत्र के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने दुख व्यक्त किया है। ओली का अंतिम संस्कार आज बुधवार को टनकपुर शारदा घाट में किया जाएगा। ओली अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।