Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

चंपावत:पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 21, 2025

नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

चंदन लैब चंपावत के रमेश जोशी द्वारा एकत्र की गई थी 13400 रुपए की धनराशि।इंदू के परिजनों ने इंदू की जान बचाने के लिए समस्त सहयोगियों को दिया धन्यवाद।

लोहाघाट व्यापार संघ व समाजसेवियों ने बड़ चढ़कर की थी मदद।चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के लुवाकोट निवासी नन्ही बच्ची इंदु अधिकारी जो आज से चार माह पूर्व गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गई थी और इलाज के लिए धनराशि ना होने और साथ में कोई तीमारदार ना होने के कारण इंदु के परिजन काफी परेशान थे और इंदु की मां भी फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। इंदु के बड़े भाई के द्वारा अपनी मां व इंदु की देखभाल की जा रही थी । मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के समाजसेवी व पाटन पाटनी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सचिन जोशी इंदु की मदद को आगे आए थे और लोगों से मासूम इंदु की जान बचाने के लिए मदद करने की अपील की गई। सचिन जोशी की अपील पर लोहाघाट व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में नगर के समस्त व्यापारी इंदु की मदद को आगे आए और सभी ने इंदु के उपचार के लिए बढ़ चढ़कर आर्थिक सहयोग किया। व्यापारियों के अलावा कई जनप्रतिनिधि व समाज सेवियों ने भी इंदु व परिजनों को अपनी क्षमता के हिसाब से आर्थिक सहयोग किया । और इंदु का उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में किया गया था। आज मंगलवार को समाजसेवी सचिन जोशी ने बताया आज दीपावली पर्व पर वह इंदु के घर लुवाकोट गए और उसका व परिजनों का हाल-चाल जाना। सचिन जोशी ने कहा इंदु अब भगवान और सभी लोगों के आशीर्वाद से स्वस्थ है। सचिन जोशी ने बताया चंदन लैब चंपावत में कार्यरत रमेश जोशी के द्वारा एकत्र की गई 13400 की धनराशि एवं अन्य शेष ₹4000 कुल 17400 रुपए की धनराशि इंदु के परिजनों को सौंपी गई। वही इंदु के परिजनों व समाजसेवी सचिन जोशी ने इंदु की जान बचाने के लिए मदद को आगे आए समस्त सहयोगियों को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा इंदु अब पूर्णतया ठीक है।

वही इंदू के परिजनों ने सभी मददगारों को दिल से धन्यवाद दिया इस दौरान उनकी आंखों से मासूम बच्ची के ठीक होने के खुशी के आंसू छलक रहे थे। इस नेक कार्य में चाइल्ड हेल्पलाइन चंपावत व प्रशासन के द्वारा भी इंदु के परिजनों की भरपूर मदद की गई। और काली कुमाऊं खबर भी मासूम इंदु की जान बचाने के लिए आगे आने वाले समस्त मददगारों को धन्यवाद देता है।

जरूरी खबरें