Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 21, 2025

25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

विभागीय लापरवाही का नतीजा भुगत रहे है ग्रामीण।चंपावत जिले की लोहाघाट विधानसभा में ग्रामीण सड़कों के हाल बदहाल है। लोहाघाट विधानसभा की रौसाल लोहाघाट मोटर मार्ग से ग्राम डनगांव को जोड़ने वाली सड़क पिछले 25 सालों से डामरीकरण के इंतजार में है । किसान नेता मोहन चंद्र पांडे के द्वारा बताया गया एक कि.मी. सड़क को 25 साल पहले लोक निर्माण विभाग लोहाघाट के द्बारा बनवाया गया था। जिसमें आज तक डामरीकरण नही हुआ है। पांडे ने कहा कई बार विभाग और प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया पर किसी ने संज्ञान नहीं लिया। पांडे ने कहा विभाग का हर बार एक ही जबाब होता है शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। पांडे ने बताया आज से 15 साल पहले तत्कालीन भाजपा विधायक पूरन फर्त्याल द्वारा विधायक निधि से उसके आगे 01 किलोमीटर रोड काटकर गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम किया गया। उन्होंने कहा जब बरसात या अन्य कारणों से रोड बंद होती है तो विभाग अपनी एक किलोमीटर रोड तक ही मशीन भेज कर सड़क को खुलवाने का कार्य करता है ।बाकि बची हुई एक किलोमीटर विधायक निधि वाली सड़क को ग्रामीण अपने खर्चे से खुलवाते हैं। किसान नेता मोहन चंद्र पांडे व ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग लोहाघाट और प्रशासन से इस सड़क मे डामरीकरण करने तथा विधायक निधि से कटी सड़क को अपने अधीन लेने की मांग की है।पांडे ने बताया पूरी सड़क बदहाल हालात में पड़ी हुई है जिस कारण सड़क में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ चुका है ग्रामीण जान हथेली में रख इसमें यात्रा करने को मजबूर है। पांडे ने कहा 25 साल से सड़क में डामरीकरण का न होना ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ तथा विभागीय लापरवाही है।

जरूरी खबरें