रिपोर्ट:जगदीश जोशी 👹👹 : जीआईसी बाराकोट के एसएमसी अध्यक्ष बने सुनील वर्मा प्रकाश सिंह अधिकारी को चुना गया पीटीए अध्यक्ष।

विद्यालय के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित।
जीआईसी बाराकोट में आज शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष ओली के अध्यक्षता में एसएमसी एवं पीटीए की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के अभिभावक व अध्यापक मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम गत वर्ष के विद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बाराकोट कमल भट्ट के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में पुरानी एसएमसी व पीटीए कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष ओली ने बताया जिसमें सर्वसम्मति से सुनील वर्मा को एसएमसी तथा प्रकाश सिंह अधिकारी को पीटीए अध्यक्ष चुना गया।इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष ओली ने कार्यक्रम में शामिल समस्त जनप्रतिनिधियों , अतिथियों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम जेस्ट प्रमुख प्रशासक नंदा बल्लभ बगोली ,ग्राम प्रधान प्रशासक राजेश अधिकारी सहित अभिभावक व अध्यापक मौजूद रहे।